सिकंदर उर्फ लौटरी पर 25 हजार का इनाम घोषित

सिकंदर उर्फ लौटरी पर 25 हजार का इनाम घोषित
X

भीलवाड़ा। पुलिस ने सिकंदर उर्फ लौटरी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कोतवाली थाना अंतर्गत कांवा खेड़ा कच्ची बस्ती निवासी आजाद रंगरेज के पुत्र सिकंदर उर्फ लौटरी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए के पुरुस्कार की घोषणा की है। इस अपराधी को कोई पुलिसकर्मी या आरोपी को गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को यह पुरुस्कार राशी दी जाएगी। सिकंदर के खिलाफ इसी वर्ष धारा 143, 385, 387 और 336 के तहत कोतवाली पुलिस को उसकी तलाश है। 
 

Next Story