मांडल( चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष में बाल विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यलय द्वारा विद्यालय परिसर से कल 24 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे पथ संचलन निकाला जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पथ संचलन बाल विद्या मंदिर से प्रारंभ होकर महेश कॉलोनी, बस स्टैंड, प्रताप नगर, नई नगरी, वीर मोहल्ला ,सदर बाजार, लखारा चौक, माली मंदिर, चोपा, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, तड़बो का मोहल्ला, गोपाल द्वारा रेगर मोहल्ला, मिनारा, तिवारी मोहल्ला, हस्ती माता का मंदिर, तीज की बावड़ी, गाडरी मोहल्ला, नई नगरी, बाल विनय मंदिर, बस स्टैंड से होता हुआ पुन: विद्यालय पहुंचेगा।