चित्तौड़गढ़। सुभाष जयंती के अवसर पर विद्या भारती द्वारा संचालित विद्या निकेतन उमावि गांधीनगर, बालिका उमा गोलवकर नगर एंव विद्या निकेतन प्राथमिक विद्यालय शहर विद्यालयों के भैया बहिनों द्वारा सोमवार को पथ संचलन आयोजित किया गया। पथ संचलन शास्त्री नगर लवकुश पार्क से प्रारम्भ होकर शास्त्री नगर चैराहा, कलेक्ट्री चैराहा, रोड़वेज बस स्टैण्ड, सुभाष चैक, सुभाष स्मारक की परिक्रमा करते हुए नेहरू बाजार राजकीय गल्र्स स्कूल से होते हुए पद्मिनी पार्क मंे समपन्न हुआ। पथ संचलन का मार्ग में विभिन्न संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।