boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

आज रात 12 बजे से रोडवेज के  नही थमेंगे चक्के , बातचीत के बाद हुआ फैसला

आज रात 12 बजे से रोडवेज के  नही थमेंगे चक्के , बातचीत के बाद हुआ फैसला

भीलवाड़ा ।रोडवेज के सेवारत और रिटायर कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे की ओर से विभिन्न मांगो को लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन  के बीच आज रात 12 बजे से रोडवेज के चक्के जाम हड़ताल टल गई है बातचीत के बाद कर्मचारियों ने अपने आंदोलन के तहत चक्का जाम की घोषणा वापस ले ली

 

सेवारत और रिटायर कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा की ओर से 22 सितंबर से अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. उसी क्रम में बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया. इसके तहत कर्मचारियों ने चक्का जाम की घोषणा की है. जसनकारी के अनुसार फिलहाल अगले 24 घंटे तक चक्का जाम का ऐलान किया गया है. लेकिन यदि सरकार ने इस अवधि में भी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया तो चक्का जाम की अवधि और भी बढ़ सकती है.

 21 मांगों को लेकर अब तक सरकार की ओर से कोई पहल नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में 2000 नई बसों की खरीद, 10000 पदों पर कर्मचारियों की भर्ती, समय पर वेतन और पेंशन प्रमुख है. रोडवेज स्टैंड पर अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें कि भीलवाड़ा डिपो की ओर से लंबी दूरी सहित विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है. चक्का जाम से आमजन की परेशानियां बढ़ने की संभावना थी जो अब तल गई है