राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जवाहर कला केंद्र जयपुर में आई. बी. सी. सी. हेल्पिंग हैंड सामाजिक संस्था के बैनर तले राॅयल राजस्थान सम्मान समारोह - 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें राजसमंद जिले के सटे हुए ग्राम पंचायत भाना के राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश बोलीवाल को उनके द्वारा समाज उत्थान में किए गए कार्यों के आधार पर रॉयल राजस्थान अवार्ड 2021 से नवाजा गया अतिथियों द्वारा बोलीवाल को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इस कार्यक्रम में आयोजक कुलवंत सिंह हुडील, कार्यक्रम के संरक्षक बख्तावर सिंह शेखावत, सेलिब्रिटी गेस्ट हनी ट्रूपर, जूरी मेंबर पंकज कुमार व शिंपी रंधावा, विशिष्ट अतिथि राज खान, अतिथि दिव्या बाई, एक्टर कौशल राज, लॉन्ग मुस्टक मैन गिरधर व्यास, विश्व विख्यात आर्टिस्ट ललित शर्मा, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
इंटरनेआयोजक कुलवंत सिंह हुडील ने बताया कि यह कार्यक्रम करवाने के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य राजस्थान की खोती हुई कला व संस्कृति को बचाने के लिए उनके द्वारा यह एक प्रयास है जो सदैव ही राजस्थान की कला व संस्कृति को बचाने के लिए प्रयासरत रहेगा।