boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

एसपी सिधु ने किया भगतसिंह जयंती  पोस्टर का विमोचन

एसपी सिधु ने किया भगतसिंह जयंती  पोस्टर का विमोचन

भीलवाड़ा । 27 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म जयंती को बहुत धूमधाम से मनाने के लिए दस्तक  संस्था द्वारा शहर के बड़ा मंदिर चौक में भगत सिंह के जीवन पर आधारित घटनाओं का नाटक द्वारा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया । जिससे युवा भगत सिंह के विचारों को सरलता से समज सके एवं आजादी का वास्तविक मतलब पहचान सके। देश के युवाओं को देश प्रेम के प्रति आकर्षित करने के लिए कार्यक्रम रखा गया है। भगत सिंह के विचारों का भारत कैसा होना चाहिये। भगत सिंह किस तरह की समाजिक व्यवस्था देश मे चाहते थे। भगत सिंह किस प्रकार की सरकार देश के लिये चाहते थे। भगतसिंह किस तरह से बचपन से ही देश के लिये कुछ करने की इच्छा रखते थे जिससे आज के बच्चे व युवा भी जान सके कि कैसी व्यवस्था देश व समाज मे होनी चाहिये।

पुलिस अधीक्षक आदर्श जी सिधु द्वारा  किया गया। दस्तक संस्था के कुणाल ओझा, पंकज जैन, नरेश विश्नोई, दीपक पुरोहित, राहुल सिंह ,रवि ओझा,नरेंद्र गुर्जर,राजू जाट , मनफूल चौधरी, मनीष सुखवाल , अनिल धाकड़ , उदय लाल बोराणा, जुबैर अहमद, धर्ममेंद्र शर्मा, दीपक पुरोहित ,परमेश माली , अंसुल तम्बबोली ,जुनैद आबेदीन, आदि मौजूद रहे।