भीलवाड़ा (हलचल)। जैन साध्वी यश कंवर की 104वीं जयंती 9 अप्रैल को सुवाणा के जैन स्थानक में मनाई जाएगी। श्रीवद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पदाधिकारी राजू हिंगड एवं राकेश खारीवाल ने बताया कि समारोह के दौरान वरिष्ठ साध्वियों ने प्रार्थना की व प्रवचन दिए।