राजसमंद // एक्स फिल्म एवं कांस्टिंग मुंम्बई के तत्त्वाधान में संभाग स्तरीय मिश एंड मिशेज प्रतियोगिता कांकरोली मेंआयोजित हुई । कार्यक्रम कि जजेज प्राईड & बेस्ट ब्युटी ऑफ राजस्थान मिसेज ममता टेलर ने बताया मिसेज केटेगरी में आंचल सुरावत , मिस में प्रिया व्यास , बेस्ट मेक अप में सैफाली टेलर प्रथम व मांडलिग में द्वितीय स्थान पर रही , सोफ्टवेयर इंजिनियरिंग सैफाली टेलर ने दोहरे खिताब अपने नाम किया । उन्हें मिसेज ममता टेलर ने ताज पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डायरेक्टर सोवी राठौड़ ,बलवीर सिंह राठोड़, काजल सोनी ,निधी कोटाई ,जया पालीवाल , भुपेन्द्र आदी उपस्थित थे।