boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सैफाली ने  जीता दोहरा  खिताब

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सैफाली ने  जीता दोहरा  खिताब

राजसमंद // एक्स फिल्म एवं कांस्टिंग मुंम्बई के तत्त्वाधान में संभाग स्तरीय मिश एंड मिशेज प्रतियोगिता कांकरोली मेंआयोजित हुई । कार्यक्रम कि जजेज प्राईड & बेस्ट ब्युटी ऑफ राजस्थान मिसेज ममता टेलर ने बताया मिसेज केटेगरी में  आंचल सुरावत , मिस में प्रिया व्यास , बेस्ट मेक अप में सैफाली टेलर प्रथम व मांडलिग में द्वितीय स्थान पर  रही , सोफ्टवेयर  इंजिनियरिंग सैफाली टेलर  ने दोहरे खिताब अपने नाम किया ।  उन्हें मिसेज ममता टेलर ने ताज पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर डायरेक्टर सोवी  राठौड़ ,बलवीर सिंह राठोड़, काजल सोनी ,निधी कोटाई ,जया पालीवाल , भुपेन्द्र आदी उपस्थित थे।