राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह ) नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कुण्डा, उषाण, घोडच,नेडच,शिवसिंह का गुडा, खेतपाल का गुडा, दाडमी, कागमदारडा, पीपलवास, रातितलाई, केसूली,घोडाघाटी चौराहा, करोली, करोली की ढाणी, लालमादडी, राबचा तलाई, राणावतों का गुडा के मतदाताओं से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने ढोल-मंदाल, फूल-माला, इकलाई, साफे से डॉ. जोशी का स्वागत किया। डॉ. जोशी ने सभी क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया। डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि सनातन धर्म अनादिकाल से चला आ रहा है, इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है। सिर्फ राजनीति के लिए लोगों को सनातन के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। अशोक गहलोत ने गायों के लिए 3000 करोड़ रुपए दिए हैं। नाथद्वारा में सिहाड़ मंदिर, रेलमगरा में जल देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार ने पैसे स्वीकृत किए हैं। नाथद्वारा में 50 करोड़ की लागत से श्रीनाथजी मंदिर के आसपास भूमिगत विद्युत लाइन डाली गई है। नगर पालिका में भी नई हवेली में राम मंदिर का 40 लाख की लागत से जीर्णोद्धार करवाया गया है।
डॉ. जोशी ने कहा कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही 100 यूनिट फ्री बिजली सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा हैं।