बिजौलिया (दीपक राठौर) राज्य की पंचायतों को विगत 2 वर्षों से राज्य वित्त आयोग की राशि हस्तांतरित नहीं की गई एवं छठे वेतन आयोग का गठन भी नहीं किया गया जिससे भविष्य में राजस्थान की ग्राम पंचायतों को राज्य वित्त आयोग की राशि मिलने की संभावना समाप्त हो गई है उक्त विषयों को लेकर सरपंच संघ राजस्थान के आह्वान पर 24 फरवरी 2021 को राजस्थान सरपंच संघ शाखा बिजोलिया द्वारा पंचायत समिति बिजोलिया पर 1 दिन का धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद भी सरकार द्वारा सरपंच संघ की मांगे नहीं मानी गई तो सरपंच संघ द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। 24/2/2021 को धरना प्रदर्शन को लेकर आज बिजोलिया उपखंड अधिकारी को लिखित रूप से इस हेतु अवगत कराया गया इस दौरान सरपंच संघ बिजोलिया शाखा प्रमुख मोहन लाल धाकड़ सरपंच चाँद जी खेड़ी,गोपालपुरा सरपंच, गुड्डा सरपंच,सुखपुरा सरपंच, स्लावटिया सरपंच,थड़ौदा सरपंच,लक्ष्मी खेड़ा सरपंच आदि मौजूद रहे।