भीलवाड़ा BHN
संगम उद्योग समूह की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शुरू किए गए एक लाख पौधे व 5 हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान का द्वितीय चरण 4 अगस्त से प्रारंभ होगा। समूह के चेयरमैन रामपाल सोनी ने बताया कि अभियान के तहत 29 प्रजातियों के फलदार, फूलदार, छायादार व औषधीय पौधे व पौधों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड निशुल्क वितरित किए जाएंगे। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने कहा कि पौधा वितरण सुबह 8 से 10 बजे तक सोनी हॉस्पिटल परिसर में होगा।