मांडल (सुरेन्द्र सागर) राजगढ़ के मसाणिया भेरू नाथ के उपासक चंपा लाल महाराज पर हुए जान लेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सेन समाज मांडल ने रोष व्यक्त करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष भेरू लाल सेन , मांडल प्रधान शंकर लाल कुमावत , अध्यक्ष दुर्गा लाल सेन , संरक्षक फतह लाल सेन , उपाध्यक्ष गोपाल लाल सेन , कोषाध्यक्ष राम पाल , सचिव कमलेश कुमार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया उपखंड अधिकारी हुकमी चंद पंचायत समिति वी सी रूम में होने के कारण उन्हें ज्ञापन पंचायत समिति कार्यालय पर दिया गया और उनसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चंपा लाल महाराज को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई । इस अवसर पर नंद लाल सेन लक्ष्मी लाल महावीर गोपाल सेन संतोष कुमार दीपक कुमार राजकुमार दुर्गेश कुमार राकेश कुमार श्याम लाल सेन सूरज कुमार सहित सेन समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे