भीलवाड़ा बीएचएन।
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। सोमवार को एक 17 साल की किशोरी कोरोना पॉजिटिव मिली है। उसे होम क्वारेंटीन किया गया है।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ.घनश्याम चावला ने बीएचएन को बताया कि कोरोना केस सामने आने के बाद संदिग्धों के सैंपल लेकर आरटीपीसीआर जांच करवाई जा रही है। इसी के तहत जवाहर नगर की एक 17 साल की किशोरी को आईएलआई सिम्टम्स होने पर उसकी जांच करवाई गई। जांच में वह पॉजिटिव आई है। किशोरी को होम क्वारेंटीन किया गया है। डॉ. चावला ने बताया कि युवती को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। उधर, कोरोना के लगातार केस आने के बावजूद यहां के बाशिंदे अब भी बेपरवाही को छोड़ नहीं रहे है। लोग न तो मास्क लगा रहे हैं ओर न ही साबुन से बार-बार हाथ धोने और सोशल डिस्टेेसिंग की पालना कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है।