भीलवारा( हलचल) राजस्थान सेवा निवृत पुलिस कर्मचारी कल्याण संस्थान की बैठक आज संतोषी माता मंदिर परिसर में संपन्न हुई।
संस्था के जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा ने सेवानिवृत्ति कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर समय संस्था तैयार रहेगा इस मौके पर पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश लागू करने की मांग रखी गई बैठक में यू एस व्यास लक्ष्मण सिह गोपाल लाल शर्मा चिराग अली ऊँकार सिंह कैलाश चंद्र पारीक कालूसिंह आदि मौजूद थे।