चांदरास। तिराहे स्थित शाकम्भरी माता मंदिर परिसर में अखिल भारतीय खारोल समाज शाकम्भरी माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा बैठक आयोजित की गई।
शाकम्भरी माता मंदिर के पुजारी बजरंग प्रसाद ने बताया की चांदरास शाकम्भरी माता मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष शंकरलाल खारोल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पुर्व मंदिर कमेटी द्वारा चार्ज में पुरे हिसाब किताब के रजिस्टर नही दिए गए। हिसाब लेकर आगामी बैठक रखी जाएगी। बैठक में समाज सुधार की चर्चा की गई।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष मोहनलाल खारोल, सचिव अर्जुन लाल खारोल, संरक्षक मुलचंद खारोल, सहसचिव महावीर खारोल, सदस्य शेषमल खारोल,छगन लाल खारोल,पप्पु लाल खारोल, युवा सेना अध्यक्ष प्रकाश चंद खारोल,युवा सेना कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लाल खारोल, भैरुं लाल खारोल,आदि सभी सदस्यों की मोजुदगी रही।