राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) मक रसंक्रांति के अवसर पर आमेट की श्री जयसिंह श्याम गोशाला की गोमाताए नगर भ्रमण पर निकली। प्रातः 10 बजे गोशाला से गोमाताए रवाना हुई जो नीमड़ीया बावजी, भीलवाड़ा रोड , बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लक्ष्मी बाजार, राम चौक होते हुए पुनः गोशाला पहुँची। नगर वासियों ने गुड़, घास आदि खिला कर पूण्य लाभ लिया। नगर में ग़ांधी चबूतरा पर धन संग्रह किया गया जिसमें 1 लाख 25 हजार की राशि एकत्र हुई। वहीं हरा घास, गुड़, पोष्टिक आहार आदि भी लोगों ने दान किया। इस दौरान गोशाला सचिव मदन लाल पुरोहित, भेरू सिंह भाटी, अशोक कुमार गेलड़ा, मुकेश सिरोया, ललित शर्मा, चंद्र प्रकाश गर्ग, जेठू सिंह राजपुरोहित, गणपत लाल चौधरी, भेरू लाल टेलर सहित बड़ी संख्या में गो भक्त ने धन संग्रह आदि में सहयोग दिया।