भीलवाड़ा(हलचल)अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था का राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट पीपाड़ शहर जोधपुर में प्रदेश महासचिव दुर्गा लाल बारेठ के मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन सोहन लाल की अध्यक्षता प्रदेश कोषाध्यक्ष दुर्गा लाल चौधरी नागौर जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोरे जोधपुर जिला अध्यक्ष रामनिवास गेगावत भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष भैरूलाल लखावत प्रदेश कार्यालय सचिव बसंत जामका संभागीय सचिव अजमेर ओम प्रकाश सिसोदिया युवा संगठन के प्रदेश महासचिव यशवंत चारण प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मचवाल नगर परिषद के उपाध्यक्ष कई पार्षद गणों के विशिष्ट आतिथ्य में प्रारंभ हुआ ।इस अवसर पर युवा संगठन के कई पदाधिकारी गण व जोधपुर जिला कार्यकारिणी उपस्थित रहे । प्रदेश महसचिव दुर्गा लाल बारेठ ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुए प्रतिभा का प्रदर्शन करें । समाज की कुरीतियों को त्याग करने का प्रयास करें । शिक्षा के क्षेत्र में और सरकारी नौकरियों में आगे बढ़ने का प्रयास करें । इस अवसर पर पीपाड़ शहर में भूखंड आवंटन की मांग की गई जिससे चेयरमैन सोहनलाल जी ने स्वीकार किया। कार्यक्रम का संयोजन सुगन चंद सियोल संभागीय सचिव जोधपुर, नरेंद्र गेगावत गणपत गौड़ और आनंद गोरेर ने किया ।इस अवसर पर खेल सचिव दीपक रावल व 10वीं 12वीं में 60% से ज्यादा अंक लाने वालों का अभिनंदन किया गया ।