उदयपुर। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा स्वच्छता सप्ताह के तहत बड़ी तालब पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र के स्टाफ, वन विभाग कर्मचारी व वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने झील से कचरा, प्लास्टिक, बोतल आदि का निस्तारण का घाट को स्वच्छ व साफ किया। केन्द्र के परामर्श ओम प्रकाश शर्मा ने स्वच्छता का महत्व बताया व पर्यटन स्थल बड़ी तालाब की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने हेतु सभी को आह्वान किया। इस कार्यक्रम में वरड़ा उपसरपंच निर्भय सिंह, सीसीआरटी के सुनील भंडारी, हितेश पानेरी, कमल माली, वन विभाग से फोरेस्टर हुकमत सिंह व अन्य स्टाफ व आमजन उपस्थित रहे।