राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) नगर परिषद चुनाव व विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में मीडिया ,आई टी, व सयुंक्त मोर्चो के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल , विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के सानिध्य में हुई ।
भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम विधानसभा प्रबंधक प्रभारी वीरेन्द्र सिंह चौहान ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज इस चुनाव के समय भाजपा के सभी मोर्चो को व मीडिया,आई टी सभी को साथ मे रह करके इस नगर परिषद चुनाव में भाजपा बोर्ड बनाने जा रही है जिसको कोई रोक नही सकता है ।
जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन में महत्वपूर्ण स्थान है व प्रत्येक कार्यकर्ता का अपने स्थान पर महत्वपूर्ण कार्य होता है जिसके बलबूते पर ही आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनेतिक संगठन है आज देश मे जब से नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है तब से ही देश मे साइलेंट वोटरों का भी महत्वपूर्ण स्थान हो गया है इन साइलेन्ट वोटर में महिलाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही जो अधिकांश भाजपा के साथ है उन्होंने आगे कहा कि आज भाजपा इस विचारधारा पर कार्य कर रही है जो सिर्फ और सर्फ नाम नही सिम्बोल को केंद्र मान चुनाव लड़ा जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने सभी मोर्चा पदाधिकारियों से कहा कि अब हम सभी एक साथ मिलकर के इस चुनावी रण में लगाना है बैठक का जिला महामंत्री सुनील जोशी ने संचालन किया ।
इस बैठक में जिला चुनाव समन्यवक व जिला मंत्री महेंद्र सिंह चौहान, नगर परिषद चुनाव संयोजक अशोक रांका,जगदीश पालीवाल, जवाहर जाट,खलील डायर, महेंद्र सिंह चारण, राम लाल जाट,सविता सनाढ्य, विशाखा तिवारी,प्रदीप खत्री,ललित भील,जिला कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़,नगर परिषद चुनाव मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमावत,लाल जी मीणा, हितेश चारभुजा,गिरिराज काबरा सहित सभी संयुक्त मोर्चो के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
भाजपा के सभी 45 ही वार्डो के उम्मीदवारों की आज बड़ी बैठक
।राजसमन्द( राव दिलीप सिंह) नगर परिषद चुनाव में सभी 45 ही वार्डो के सभी उम्मीदवारों ( आवेदकों ) की आज भाजपा जिला कार्यालय में बड़ी बैठक दौपहर 2 बज कर 30 मिनिट पर भाजपा चुनाव प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष मदन दिलावर ,जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल लेंगे ।