भीलवाड़ा| सिंधी समाज के अग्रणी महिला संगठन सिंधु महिला समिति के तत्वाधान में नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम सहित मकर सक्रांति का पर्व गुरूवार को सिंधुनगर स्थित निजी होटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| इस अवसर पर सभी का तिल के व्यंजनों से मुंह मीठा करवा के नये साल की बधाई दी| तत्पश्चात समिति अध्यक्षा कौशल्या राजानी के सानिध्य में सदस्याओं की विभिन्न मनोरंजक खेलकूद प्रतियोगिताएं गिल्ली डन्डा, सितौलिया, चेयर रेस, वन मिनट गेम, चम्मच रेस, लक्की हॉऊज़ी गेम इत्यादि आयोजित कीं गईं जिनमें विजयी सदस्याओं वन्दना त्रिलोकानी, गरिमा ठाकुर, प्रीति झूर्रानी व वर्षा मोटवानी को पुरस्कृत किया गया| वहीं आसपास की कच्ची बस्ती में रहने वाले निर्धन जरूररतमन्द बच्चों को भीषण सर्दी से बचाव के लिये गर्म टोपियां एवं तिल के लड्डू आदि वितरित किये गये| सचिव पूजा छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान चित्रा बदलानी, कविता लोहानी, सुनीता हेमराजानी, कोमल मोटवानी, दिव्या त्रिलोकानी, मनीषा बत्रा, निर्मला रामचन्दानी, भावना रूपचन्दानी, मधु फगनानी, नीता जेठवानी, जया केसवानी, दीपा कोडवानी, हेमा केसवानी, लाजू गुरनानी, शालू गुरनानी, भारती राजानी, भारती दरियानी, वर्षा दरियानी, कोमल बत्रा, इन्दु कोडवानी, कविता त्रिलोकानी, साक्षी बत्रा व वर्षा बत्रा सहित अनेकों सदस्याएं सम्मिलित हुईं| कार्यक्रम के अन्त में सभी ने नववर्ष के अवसर पर कोविड-19 की जारी गाईडलाईन्स की पूर्ण पालना करने, आमजन को इसके प्रति जागरूक करने, बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिये आवश्यक पेड़ लगाने, अपने-अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाये रखने का संकल्प लिया|