भीलवाड़ा (हलचल)। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के सख्ती बढ़ाने के साथ ही अब प्रशासन भी सख्ती के मूड में दिख रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने फिलहाल नाइट कफ्र्यू की अवधि में कोई परिवर्तन नहीं किया है लेकिन इस संबंध में सभी जिला कलक्टरों को अधिकार दे दिए हैं जिसमें वे सरकार की अनुमति से कफ्र्यू का समय बढ़ा सकें। भीलवाड़ा में आज शाम साढ़े सात बजे बाजारों में पुलिस की गाडिय़ां पहुंची और सायरन बजाते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दी।
कन्फ्यूज हो गए दुकानदार व शहरवासी
शाम साढ़े सात बजे जैसे ही पुलिस की गाडिय़ां बाजारों में पहुंचीं और दुकानदारों को दुकानें बंद करने और घर जाने की चेतावनी दी। लोग कन्फ्यूज हो गए। उनके समझ में नहीं आया कि आखिर हो क्या रहा है। लोगों ने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई जिससे वे इसके लिए तैयार नहीं थे।
रात 8.15 बजे तक खुली थीं दुकानें
पुलिस की चेतावनी का लोगों पर कोई खास असर नहीं दिखा। रात 8.15 बजे तक भी दुकानें खुली थीं और ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। हालांकि पुलिस को देखकर लोगों ने मास्क लगा लिए।
उधर, पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उन्हें मौखिक ऑर्डर मिले हैं।