boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

श्री नेमिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक मंदिर में षष्टमं वार्षिक ध्वजा रोहण

श्री नेमिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक मंदिर में षष्टमं वार्षिक ध्वजा रोहण

 

पुर। श्री नेमीनाथ जैन मंदिर में वार्षिक ध्वजारोहण का कार्यक्रम बहुत ही  उत्साह के साथ आयोजित किया गया। नेमिनाथ भगवान आकर्षण सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा अंग रचना की गई मंदिर की इस वर्ष के ध्वजा के लाभार्थी विनीत कुमार, माणकचंद, अनिल कुमार, विजय कुमार  बोरदिया परिवार द्वारा लिया गया। इस अवसर पर श्री नेमिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के ओसवाल समाज द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाला गया जो बोरदिया परिवार घर से प्रारंभ होकर मंडी के बालाजी, बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए नेमीनाथ मंदिर पहुंचा। इसके पश्चात मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई और श्री नेमिनाथ भगवान की पंचकल्याणक पूजा कराई गई। इस अवसर पर अनिल बॉलर, अभिषेक नाहर, सतीश  सेठिया द्वारा विधि विधान से प्रभु  की भव्य पूजा करवाई गई। इससे पूर्व रात्रि में भव्य भक्ति संध्या  आयोजित की गई और और वार्षिक चढ़ावे की बोलिया लगाई गई। भक्ति संध्या में सुप्रसिद्ध गायिका निशा हिंगड़ द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में संपूर्ण जैन समाज ने उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष अंबालाल सेठ ने बताया कि आगामी 2024 की वार्षिक ध्वजा की बोली 1,22,122/— रुपए का लाभ प्रकाशचंद्र, पंकज, जितेंद्र, सोनू सेठ परिवार कपासन वालों ने लिया। ध्वजा के पश्चात स्वामी वात्सल्य का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सोहनलाल  सिंघवी, मुकेश संघवी, सुरेंद्र  बोरदिया, नरेंद्र  कोठारी, चंद्रप्रकाश  सिंघवी, मदनलाल सेठ, जीतू आचलिया, दिनेश गोलेच्छा, संदीप खमेसरा, ज्ञानचंद  कोठारी, भगवतीलाल  बोरदिया  पुखराज सेठ आदि उपस्थित थे।