भीलवाडा। विधानसभा आम चुनाव के दौरान नियुक्त किये जाने वाले सेक्टर अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के अद्यतन परिपत्रों, निर्देशों, कानूनों एवं नियमों की जानकारी होना अति आवश्यक है। इसमें निपुणता एवं दक्षता हेतु जिला मुख्यालय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) आशीष मोदी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के दौरान नियुक्त किये जाने वाले समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट/ पुलिस उपाधीक्षक, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों सहित कुल 433 अधिकारियों को इन कानूनों, नियमों एवं निर्देशों में निपुणता एवं दक्षता लाने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर 21 नवम्बर मंगलवार को प्रातः 10 बजे महाराणा प्रताप सभागार, नगर परिषद में प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।