भीलवाड़ा बीएचएन। वस्त्रनगरी में सरकारी भवनों की दीवारों पर अज्ञात लोगों ने स्लोगन लिख दिये। इसे लेकर नगर परिषद आयुक्त ने कोतवाली में रिपोर्ट दी है। हालांकि एफआईआर में स्लोगन लिखने वालों को अज्ञात बताया गया है।
कोतवाली सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद आयुक्त ने कोतवाली में दी रिपोर्ट में बताया कि नगर परिषद की ओर से मौका निरीक्षण में पाया कि अज्ञात लोगों ने शहर में राजकीय भवनों की दीवारों पर संगठन में शक्ति है, स्लोगन लिख दिये हैं। ये स्लोगन राजेंद्र मार्ग विद्यालय, एमएलवी कॉलोज आदी दीवारें शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर स्लोगन लिखने वाले अज्ञात लोगों की पहचान के प्रयास कर रही है।