भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत एक और पिकअप से पुलिस ने 45 किलो डोडा-चूरा बरामद कर जौधपुर के दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इससे पहले तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर पिकअप को भगाया, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ा। डोडा-चूरा तस्करों ने पिकअप में बने गुप्त चैंबर में प्लास्टिक के बैगों में भर रखा था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुलाबपुरा थाना प्रभारी सुगन सिंह नेशनल हाइवे 148 डी पर रुद्रपुरा चौराहा पर नाकाबंदी कर वाहन चैक कर रहे थे। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी, जिसमें दो लोग बैठे थे। पिकअप को रुकवाने के लिए पुलिस ने चालक को इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़ता हुआ पिकअप को रुद्रपुरा चौराहे से कानिया गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर भगा ले गया। शंका पर थाना प्रभारी सिंह ने मय जाब्ता पीछा कर कानिया बस स्टैंड पर पुलिस वाहन को आडे लगाकर पिकअप को रुकवा लिया। पिकअप सवार दो लोगों से पूछताछ करने पर चालक ने खुद को बिसलपुर, डांगियावास जौधपुर निवासी बक्साराम 25 पुत्र भंवरलाल ढोली व चालक सीट के पास की सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को कोकुंडा, डांगियावास, जौधपुर निवासी रविन्द्र कुमार 22 पुत्र हनुमानराम चौधरी बताया। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो खाली मिली। गहन जांच करने पर डाले के फर्श में लोहे का बॉक्स बना मिला। उसे खोलने पर प्लास्टिक के दो बैग मिले, जिनमें डोडा-चूरा भरा था। वजन करवाने पर डोडा-चूरा 45 किलोग्राम होना पाया गया।
पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पिकअप सहित डोडा-चूरा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी अग्रिम जांच शंभुगढ़ थाना अधिकारी सुखराम को सौंपी गई।