boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

दूनी में वैक्सीनेशन में सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां

दूनी में वैक्सीनेशन में सोशल डिस्टेंस की जमकर उड़ी धज्जियां

टोंक/दूनी (हरि शंकर माली)। दो गज दूरी मास्क है जरूरी, जैसी पंक्तियां आपको सब जगह देखने व सुनने को मिल जाएगी लेकिन अगर आप वैक्सीनेशन लगाने जा रहे हो तो दो गज की दूरी को भूल जाएं। बुधवार को 18+ आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान महावीर निकेतन धर्मशाला में कोविड 19 वैक्सीन लगाने की प्रथम शुरुआत हुई टीका लगवाने की होड़ मच गई और होड़ ऐसी कि इसमें सोशल डिस्टेंस को तो लोग भूल गए। इस अव्यवस्था पर कोई भी ध्यान देने वाला नहीं है। भीड़ ज्यादा होने पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने पुलिस को बुलाया लेकिन वे भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने में असमर्थ नजर आए। टीका लगवाने आए लोग अपनी-अपनी बारी को लेकर झगड़ते नजर आए। अप्रोच वाले लोग सीधे वैक्सीनेशन रूम में पहुंच गए जिस पर अन्य लोगों ने हंगामा कर दिया। इस पर पुलिस थाने से अतिरिक्त जवानों को बुलाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हो पाया। फ्रंटलाइन वर्कर व ईमित्र प्लस ऑपरेटर संघ टोंक के जिलाध्यक्ष राजाराम लालावत ने लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने पर टीका लगवाया।