boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली लाश, आशंका-कर्जे से तंग आकर की खुदकुशी!, बुजुुर्ग माता-पिता का था इकलौता बेटा 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली लाश, आशंका-कर्जे से तंग आकर की खुदकुशी!, बुजुुर्ग माता-पिता का था इकलौता बेटा 

 भीलवाड़ा हलचल। न्यू हाउसिंग बोर्ड से लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहित तुलछानी 25 की गुरुवार सुबह गांधी सागर तालाब में लाश मिली। एनडीआरएफ की अजमेर से आई टीम ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद लाश को ढूंढ निकाला। उधर, पुलिस ने परिजनों से सामने आई चर्चा के आधार पर शंका जाहिर की कि युवक के कर्जे से तंग आकर खुदकुशी की। बता दें कि युवक, बुजुर्ग माता-पिता का एक ही बेटा था, जो अभी अविवाहित था। उसके एक बड़ी बहन भी है, जो शादीशुदा है।

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रामकिशन सैनी ने हलचल को बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड निवासी मोहित तुलछानी (सिंधी) सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और घर से ही वर्क कर रहा था। बुधवार दोपहर 12 बजे मोहित बैंक जाने की कहकर घर से निकला था, जो लौटकर नहीं आया। उधर, मोहित की होंडा अमेज कार रपट के बालाजी के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। कार लॉक हालत में थी। इस बीच, चाचा नानकराम सिंधी ने मोहित की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज करवाई थी। कार लावारिस हालत में मिलने के बाद लापता मोहित की तलाश शंका के आधार पर गांधी सागर तालाब में शुरु करवाई  गई। रात दस बजे तक चली तलाश के बावजूद तुलछानी का पता नहीं चल पाया था।    उधर, अजमेर से एनडीआरएफ की टीमों को बुलवाया गया। इन टीमों ने गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे फिर से गांधी सागर तालाब में लापता तुलछानी की तलाश शुरू की। करीब तीन घंटे बाद मोहित का शव तालाब में मिल गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। 
सब इंस्पेक्टर सैनी ने परिजनों से सामने आई चर्चा के आधार पर बताया कि मोहित ने बैंक से लोन ले रखा था और उसकी किश्त ड्यू चल रही थी। ऐसे में आशंका है कि कर्ज के चलते ही मोहित ने गांधी सागर तालाब में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि मोहित के माता-पिता बुजुर्ग हैं। उनका मोहित इकलौता बेटा है। उससे बड़ी एक बेटी है, जो शादी-शुदा है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी।