boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

प्रशासन गांव के संग अभियान में लोगों की सुलझ रही समस्याएं

प्रशासन गांव के संग अभियान में लोगों की सुलझ रही समस्याएं

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित महंगाई राहत केंद्र पूरे प्रदेश भर में आयोजित हो रहे हैं । इसमें आमजन को अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा हैं । सत्तारूढ़ दल द्वारा महंगाई राहत केंद्र को आमजन के लिए बड़ा हितकारी बताया जा रहा है वहीं विपक्ष द्वारा इसकी आलोचना भी की जा रही हैं ।

 पक्ष-विपक्ष चाहे कुछ भी कहे लेकिन एक बात तो है कि इन शिविरों में आमजन की अनेक समस्याओं का निराकरण भी हो रहा हैं ।

 

सफलता की कहानी (1)

23 मई को बनेड़ा पंचायत समिति के कासोरिया में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत केंद्र में प्रार्थी रामेश्वर द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की पालना में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार मौका निरीक्षण किया गया । मौके पर प्रार्थी ने बताया कि मुझ प्रार्थी के सामलाती खाते की भूमि ग्राम कासोरिया के आराजी में वर्षा का पानी ओमप्रकाश द्वारा बार-बार डोल लगाकर वर्षा के जल का निष्कासन नहीं होने देता जिससे प्रार्थी के आराजी में पानी भर जाने से फसल नष्ट हो जाती हैं । प्रार्थी की फसल पानी से नष्ट नहीं हो इसका समाधान करते हुए मौका पर्चा बनाकर उपस्थित जनों को पढ़ा सुना कर हस्ताक्षर निशानी लिए गए ।

 

सफलता की कहानी (2)

प्रशासन गांव के संग अभियान 2023 कासोरीया तहसील बनेड़ा में हुए कैंप में सोनी देवी उम्र 70 वर्ष निवासी जसोरिया ग्राम पंचायत कासोरिया जो कि एकल बुजुर्ग विधवा है पिछले 1 वर्ष से पेंशन नहीं मिल रही थी ई मित्र व अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया किंतु समाधान नहीं हुआ था । आज कैंप में उपखंड अधिकारी महोदया के निर्देशानुसार ABDO हेमाराम व सरपंच के सहयोग से पेंशन का सत्यापन कराया गया व मौके पर ही पेंशन चालू कर राहत प्रदान की गई।