भीलवाड़ा हलचल ।संपूर्ण भारतवर्ष में विगत 1 जनवरी से श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण अभियान चल रहा है। यह अभियान देशभर में 1 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। इस कार्य हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,विश्व हिंदू परिषद आदि सम वैचारिक संगठन के कार्यकर्ता निधि संग्रह हेतु लगे हुए हैं। यह अभियान अपने अंतिम चरणों में है। इसी कड़ी में दिनांक 21 फरवरी रविवार को भीलवाड़ा नगर के छह स्थानों पर स्टाल लगाकर निधि समर्पण हेतु कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए भीलवाड़ा नगर संयोजक ओमप्रकाश बुलिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने भीलवाड़ा नगर के प्रत्येक घर तक पहुंचने का प्रयास किया है। इसके बावजूद भी अगर कोई परिवार निधि समर्पण से रह गया है तो उन परिवारों हेतु 6 स्थानों पर स्टॉल लगाई जाएगी। यह 6 स्थान सूचना केंद्र, कुंभा सर्कल, चंद्रशेखर आजाद नगर चौराहा, पुरानी पुलिस चौकी मोहन पान के शास्त्री नगर ,यूआईटी के पास राधे कचोरी ,तथा रिको चौराहे पर स्टॉल लगाई जाएगी ।इन स्टॉल पर कार्यकर्ता रविवार प्रातः 10:00 बजे से लेकर सायं 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे ।इन स्थानों पर कार्यकर्ता रसीद बुक तथा ₹10, ₹100,तथा ₹1000 के कूपन के द्वारा निधि समर्पण प्राप्त करेंगे ।श्री बुलिया ने नगरवासियों से निवेदन किया कि जो भी परिवार निधि समर्पण करना चाहते हैं वह इन स्टॉल पर जाकर निधि समर्पण कर सकते हैं।