boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

अब भी पहले जैसा कातिल कोरोना, नए केस 1 लाख से कम, पर मौतें 3400 से ज्यादा, जानें- क्या हैं आंकड़ा

अब भी पहले जैसा कातिल कोरोना, नए केस 1 लाख से कम, पर मौतें 3400 से ज्यादा, जानें- क्या हैं आंकड़ा

दिल्ली ।भारत में कोरोना के केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े डर बढ़ाने वाले हैं। बीते एक दिन में 91,702 नए केस मिले हैं, जबकि इसी अवधि में 3,403 मौतें हुई हैं। भले ही कोरोना के नए केस बीते 4 दिनों से 1 लाख से कम पर बने हुए हैं, लेकिन मौतों का यह आंकड़ा चिंताजनक है। उल्लेखनीय है कि जब कोरोना के नए केसों की संख्या तीन लाख के करीब थी, तब भी मौतों का आंकड़ा यही थी। इससे पता चलता है कि भले ही कोरोना का संक्रमण फैलने की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन उसकी मारक क्षमता काफी ज्यादा है।

हालांकि इस बीच राहत की खबर यह है कि देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या तेजी से कम होते हुए 11,21,671 रह गई है। पिछले एक दिन में ही सक्रिय मामलों में 46,281 की कमी देखने को मिली है। यह लगातार चौथा ऐसा दिन है, जब कोरोना के नए केसों की संख्या 1 लाख से कम दर्ज की गई है। अब तक कोरोना से देश में 2.77 करोड़ लोग उबर चुके हैं। पिछले एक दिन में ही 1,34,580 लोगों ने कोरोना को मात दी है। यह आंकड़ा नए मिले केसों के डेढ़ गुना के करीब है। इसके अलावा लगातार 29वें दिन ऐसा है, जब नए केसों की संख्या रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले कम है।