boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

नए जिले में सम्मिलित को लेकर चारो और  पुरजोर विरोध, सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन 

नए जिले में सम्मिलित को लेकर चारो और  पुरजोर विरोध, सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन 

 बिजौलिया (दीपक राठौर) सकल जैन समाज बिजौलिया द्वारा मांडलगढ़-बिजौलिया विधानसभा बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाडी को मांडलगढ़-बिजौलिया विधानसभा को राज्य सरकार द्वारा नव सृजित शाहपुरा जिले में शामिल करने विरोध में ज्ञापन दिया।

समाजजनों ने शाहपुरा से बिजौलिया की दूरी 120 किलोमीटर होने,आवागमन के साधन नही होने,भौगोलिक एवं आर्थिक कारणों के आधार पर शाहपुरा में शामिल करने का विरोध करते हुए भीलवाड़ा जिले में ही यथावत रखने की पुरजोर मांग करते हुए ऐसा नही होने पर प्रशासन को उग्र आंदोलन के लिए सचेत किया।

ज्ञापन कार्यक्रम में पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष लाभचंद पटवारी, श्वेतांबर समाज के अध्यक्ष वस्तुपाल नलवाया,महामंत्री प्रकाश गोधा,कोषाध्यक्ष दिनेश काला,भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज गोधा,जिला परिषद सदस्य अंकित तिवाड़ी,मेवाड़ प्रान्त बघेरवाल संघ के अध्यक्ष सुरेश पटवारी,एक्सपोर्ट एशोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जैन,महावीर चौधरी,मुकेश धनोपिया,विश्वहिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री यशवंत पुंगलिया,वार्ड पार्षद नीलेश नलवाया, भाजयुमो मंडल महामंत्री पंकज जैन,रमेश धनोपिया,सूरजमल नलवाया,सुरेंद्र मोहिवाल,नरेंद्र चावत, विनोद सेठिया,कैलाश जैन,महेंद्र गोधा,जीतू नलवाया,भाजपा मन की बात प्रभारी कुशाग्र जैन, केवल गोधा आदि समाजजन उपस्थित रहे ।