राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में प्रधानाचार्य ओम प्रकाश महावर की अध्यक्षता में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजनान्तर्गत विद्यालय के बालकों ने आमेट पुलिस थाना का अवलोकन किया । उप प्राचार्य व एसपीसी कार्यक्रम अधिकारी देवी लाल खटीक ने बताया कि थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल व प्रोबेशन एसएचओ विशाल कुमार गंवारिया ने पुलिस विभाग की कार्य शैली, पुलिस कार्यालय, कम्प्यूटर कार्य, हवालात,माल खाने के विभिन्न हथियार राइफल,एसएलआर गन,पिस्टल, आशु गैस गन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवल ने बालकों को हेलमेट अनिवार्य, सीट बेल्ट का महत्व, यातायात नियमों व आॅनलाइन मोबाइल साइबर ठगी से सावधान रहने के लिए प्रेरित किया व स्टूडेंट पुलिस कैडेट के माध्यम से जनजागरुता अभियान की पहल की । सह प्रभारी मुकेश वैष्णव ने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया । पुलिस थाने अवलोकन करने पर छात्रों ने उत्सुकता व जिज्ञासा देखने को मिला । इस अवसर पर राउमावि आमेट स्टुडेंट पुलिस कैडेट से प्रधानाचार्य ओम प्रकाश महावर,एसपीसी कार्यक्रम अधिकारी उप प्राचार्य देवी लाल खटीक , प्राध्यापक जगदीश शर्मा, सह प्रभारी मुकेश वैष्णव, शिक्षक जगदीश चंद्र महात्मा, पुलिस थाना आमेट से एएसआई माधुसिंह, एएसआई जयसिंह, हेड कास्टेबल भंवर लाल, एसपीसी महेश कुमार, गणपत सिंह,बंशीलाल, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे ।