boltBREAKING NEWS

किशोरी बाल मेले में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में लिया भाग

किशोरी बाल मेले में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में लिया भाग

महुआ (राकेश चंदेरिया) क्षेत्र के महात्मा गांधी विद्यालय में किशोरी बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में करीब डेढ़ दर्जन स्टॉल लगाई गई। प्रधानाचार्य विमला आचार्य ने कहा कि बाल मेलों के आयोजन से बच्चों में सृजनात्मक सोच का विकास होता है, इस प्रकार के आयोजनों का उद्देश्य बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। जिससे बालिकाएं उच्च शिक्षा ग्रहण कर उच्च नेतृत्व कर सके देश में बालिकाएं शिक्षित होकर दो परिवार को संस्कार देती है और बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने पर जोर दिया। वरिष्ठ अध्यापक राजेंद्र बैरवा ने शैक्षणिक गतिविधियां आत्मरक्षा के गुण सीखाने समेत अन्य संचालित गैर शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी। मेले में बालिकाओं के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा को बढ़ाने के लिए बच्चों की दक्षताओं क्षमताओं कौशल ज्ञान अनुभवों को एक दूसरे में बांटना एवं आत्मरक्षा का प्रदर्शन किया गया। छात्र-छात्राओं में साक्षी कंवर, लक्ष्मी धाकड़, संजना कंवर चौहान, नैना कुमारी, अंशिका खटीक, अनुष्का जोशी, सूर्य प्रताप सिंह, आर्जव जैन, विनय खटीक सहित अन्य छात्र-छात्राऔ ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक भरत सेन, कनिष्ठ लिपिक प्रभु लाल धाकड़, विष्णु वर्मा, घनश्याम मीणा, मुरली मनोहर कुमावत, धारू सिंह, दिनेश कंवर, शिल्पा चौहान सहित विद्यालय स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।