शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी एकलव्य महाविद्यालय शाहपुरा में आज सुभाष चंद्र जयंती का आयोजन किया गया। जिसमैं विभीन्न विद्यार्थीयो ने अपने विचार प्रस्तुत किए। बीएससी तृतीया वर्ष की विद्यार्थी शीतल व्यास, बीएससी प्रथम वर्ष की तमन्ना वैष्णव और बीए तृतीया वर्ष की छत्र प्रिया सेन ने सुभाष चंद्र की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने भाषण प्रस्तुत किए।
एकलव्य महाविद्यालय के श्वेता कसेरा ,चंदा सुथार, मिनाक्षी गुप्ता और रानू रुणवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।