सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )| राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी किए 12वीं कला वर्ग परिणाम में क्षेत्र के विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, वही छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाईपुर की छात्रा सुमन बैरवा ने 87.20% अंक हासिल कर नाम रोशन किया है | राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ला राकेश तेली ने 87.20% अंक प्राप्त कर विद्यालय में क्षेत्र का नाम रोशन किया | वही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेड़वास की छात्रा सुमित्रा कुमारी तेली ने भी 87.20% अंक हासिल कर माता पिता और गुरुजनों का नाम रोशन किया |