राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षकों ने गुरुवार को पीआरओ एवं पीओ-1 के द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को भी दिशा-निर्देश दिए।
डीएलएमटी प्रमोद पालीवाल ने बताया कि गुरुवार को जारी प्रशिक्षण में 610 पीआरओ एवं 610 पीओ-1 पहुंचे जिन्हें सफल निर्वाचन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर राजसमंद विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डी सी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ विनोद कुमार वी उपस्थित रहे। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, मंदिर मण्डल सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी रहे।
पालीवाल ने बताया कि पर्यवेक्षकों द्वारा मतदान एवं मतगणना के दौरान संभावित विभिन्न गलतियों एवं एरर्स को लेकर अच्छे से प्रशिक्षण लेने, कोई कोताही नहीं बरतने और पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण ग्रहण करने के निर्देश दिए। साथ ही पीठासीन अधिकारियों की भूमिका को निर्वाचन में महत्वपूर्ण बताया।