boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

सूरत : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 23 नवंबर को होगा प्री-वाइब्रेंट टेक्सटाइल समिट

सूरत : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 23 नवंबर को होगा प्री-वाइब्रेंट टेक्सटाइल समिट

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल और केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में गुरूवार 23 नवंबर को सूरत में प्री-वाइब्रेंट फ्यूचर रेडी 5एफ टेक्सटाइल सेमिनार को लेकर जिला कलेक्टरआयुष ओक ने कार्यक्रम की जानकारी दी।

जिला कलेक्टर कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर आयुष ओक ने कहा कि जनवरी 2024 में गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 का आयोजन किया गया है।जिसके एक भाग के रूप में, राज्य सरकार, एसोचैम और चेम्बर ऑफ कोमर्स के सहयोग से कपड़ा केंद्र माने जाने वाले सूरत में "फ्यूचर रेडी 5एफ: विकसित भारत के लिए गुजरात का कपड़ा विजन" विषय पर एक प्री-वाइब्रेंट कपड़ा शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।  जिसमें करीब 550 उद्यमियों ने पंजीकरण कराया है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि 2047 में विकसित भारत के लिए टेक्सटाइल का विजन क्या होगा, प्रधानमंत्री का पिछला 5एफ विजन- फार्म टू फाइबर- फाइबर टू फैब्रिक- फैब्रिक टू फैशन- फैशन टू फॉरेन पर कपड़ा विशेषज्ञ संबोधित करेंगे। 

इस प्री-वाइब्रेंट समिट में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल,भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और कपड़ा मंत्री पीयूषभाई गोयल, रेल और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शनाबेन जरदोश, गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी उपस्थित रहेंगे।

तीन सत्रों में होने वाले सेमिनार में नेशनल ट्रेड काउंसिल एसोचैम के चेयरमैन सोहेल नाथवानी विकसीत भारत के लिए गुजरात टेक्सटाइल वीविंग,  प्रशांत अग्रवाल फोम लूम्स से लीडिंग एज टेक्सटाइल इंफ्रास्ट्रक्चर पर और सीनियर कंसल्टेंट सूर्यदेव मुखर्जीवीवीआईजी ट्रेडिशन टेक्नोलॉजी पर  मार्गदर्शन देंगे।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सेमिनार में देश की अग्रणी टेक इंडस्ट्री के बीच मौजूद औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधक और प्रतिनिधि भी इस बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। प्रेस वार्ता में जिला उद्योग प्रबंधक श्री मितेश लदानी उपस्थित थे।

<