भीलवाड़ा (हलचल)। पर्यावरण संवर्धन संस्थान एवं अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना) संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे एक पेड़ राष्ट्र के नाम अभियान के तहत शनिवार को सिंदरी के बालाजी फार्म हाउस पर योग ऋषि स्वामी रामदेव ने मंत्रोच्चार के साथ गमले में बिल्वपत्र का बीज बो कर एक पेड़ राष्ट्र के नाम लगाने और उसे बड़ा करने का संकल्प दिलाया और पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर स्वामी रामदेव ने कहा कि एक पेड़ 1000 वैदिक यज्ञ करने के काम आता है। हम सभी को इस अभियान में अधिक से अधिक से सहभागी बनना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने संस्थान के इस अच्छे कार्य की सराहना की और साधुवाद दिया। पर्यावरण संवर्धन संस्थान के सचिव राकेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में अपना संस्थान के प्रदेश सचिव विनोद मेलाना, बंशीलाल सोडानी, मुकेश चेचाणी, स्वामी कल्किराम, भूपेंद्र मोगरा, रजनीकांत आचार्य, साधना मेलाना व अन्य मौजूद रहे।