चित्तौडगढ | रविवार को चित्तौडगढ मेढ़ जिला क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्थान का जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12ः30 बजे समाज के गांधीनगर स्थित महाराज अजमीढ़ भवन में आयोजित हुआ। नवनियुक्त जिला प्रवक्ता राजेश मलेण्डिया ने बताया कि शपथग्रहण समारोह के मुख्य अतिथी बजरंगलाल झिंगा चौमु-प्रदेश महामंत्री, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष घनश्याम जी बुकण ने की। विशिष्ठ अतिथि राजकुमार कुलथिया प्रदेश कोषाध्यक्ष व मातादीन कठरातला जयपुर -सर्राफा टेडर्स महामंत्री और गणपत कुलथिया उदयपुर भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष एवं एयरपोर्ट समिति सलाहकार सदस्य थे तथा मंच पर श्यामलाल बुकण , सत्यनारायण गडोलिया, महेश अडानिया मुख्य चुनाव अधिकारी, पुष्कर टांक जिला प्रभारी, ओमप्रकाश सेलीवाल, कैलाश गडोलिया, भैरूलाल बेराडिया, उच्छबलाल बिच्छी भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष, मेघराज ददोलिया उदयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष गोपाललाल सोनालिया, कारूराम खजवानिया मन्दसौर वरिष्ठ समाजसेवी, नगर पालिका कपासन की अध्यक्षा मन्जूदेवी सोनी, इन्दूबाला सोनी, सत्यनारायण रूणवाल नगर अध्यक्ष, विकास सोलीवाल युवाध्यक्ष थे। जिलाध्यक्ष घनश्याम बुकण ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की। सभी अध्यक्ष व विशिष्ठ अतिथियों ने कार्यकारिणी सदस्यो को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। सभी ने एक स्वर मे चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर समाज के छात्रावास के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र अतिशीघ्र करने की मांग रखी। कार्यक्रम मे समाज के विभिन्न भामाशाहों ने 8 लाख 55 हजार रूपये छात्रावास निर्माण के लिए देने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष घनश्याम बुकण ने कहा कि मेरी पहली उपलब्धता यही होगी कि समाज को एकजुट रख कार्य करेगें तथा समाज का पूरा सहयोग मिलेगा। समाज के संदर्भ मे आज यह अतिआवश्यक है कि अपने बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलाये जिससे रोजगार के और अधिक अवसर पैदा हो और अन्य क्षेत्र मे भी हमारे समाज के नाम गौरवान्वित करे हमारे युवा। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष मनोहर बुकण ने दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुचेरिया ने किया, आभार जिला महामंत्री अशोक खजवानिया ने किया तथा चित्तौडगढ जिले से तहसील अध्यक्षो सहित समाज के कई वरिष्ठजन चितौड शहर से समाज के बन्ध्ुगण व युवा उपस्थित थे तथा