boltBREAKING NEWS

टीबी कर्मचारियों ने की सामूहिक हड़ताल

टीबी कर्मचारियों ने की सामूहिक हड़ताल

भीलवाड़ा । राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम (टीबीकार्यक्रम)में कार्यरत जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सेन ने बताया कि 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन  कार्यक्रम में संविदा कर्मी कई वर्षो से राजस्थान में टीबी रोगियों का उपचार में लगे हुए हे वर्षो से कार्यरत सेवा कर्मी इस आस में थे  कि सरकार द्वारा बनाए गए संविदा सेवा नियम 2022 में इनको शामिल कर नियमित किया जाएगा  सरकार व विभाग ने राजस्थान में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को संविदा सेवा नियम में शामिल कर ज्वाइनिंग भी करवा दी किंतु स्वास्थ्य विभाग में एन एच एम में कार्यरत टीबी संविदा कर्मियों को आज तक इन नियमों में शामिल नही किया गया जो वर्षो से सेवा दे रहे इन कर्मियों के साथ विभाग व सरकार का सबसे बड़ा धोखा है विभाग के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत करने पर विभाग के उच्च अधिकारी 4माह से यह कह कर टाल रहे की नियमों में शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है जब की सभी संविदा कर्मियों को शामिल कर लिया सिवाय टीबी संविदा कर्मियों के l
उक्त संविदा कर्मी कई वर्षो से इस विभाग में अल्प वेतन पर कार्यरत है व इनकी भर्ती विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति व नियमों के तहत की गई है 
सरकार व विभाग द्वारा  इन कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है इस कारण सभी टी बी संविदा कर्मचारी एनटीईपी यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पे जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर प्रदिप कटरिया को ज्ञापन दे कर सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए  इन कर्मियों की इतने वर्षो सेवा के बदले इनको नियमो में शामिल क्यों नही किया इस प्रकार का भेदभाव सरकार व विभाग द्वारा  क्यों किया गया है स्वास्थ विभाग का सबसे बड़ा कार्यक्रम ह टी बी कार्यक्रम हड़ताल होने से टी बी मरीजो को मिलने वाली मेडिसिन फॉलोअप अव और भी सुविधा प्रभावित होगी जिला अध्यक्ष की मांग ह की सरकार तुरन्त प्रभाव से सीआरआर रूल्स 2022 में ले कर इस जायज मांग को पूरी करे ताकि टी बी मरीजों का नुकसान ना हो