boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

तमीम इकबाल पर आईसीसी लगाया भारी जुर्माना, श्रीलंका के खिलाफ मैच में दी थी गाली

तमीम इकबाल पर आईसीसी लगाया भारी जुर्माना, श्रीलंका के खिलाफ मैच में दी थी गाली

श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान गाली का प्रयोग करने वाले बांग्लादेशी कप्तान तमीम इकबाल को आईसीसी ने जुर्माना लगाया है. आईसीसी ने तमीम पर मैच फीस के 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

आईसीसी ने तमीम को पाया अनुच्छेद 2.3 का दोषी

आईसीसी ने तमीम को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का दोषी पाया. जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अभ्रद भाषा के इस्तेमाल का जिक्र है.

 

तमीम के खाते में जुड़ गया एक डीमेरिट अंक

आईसीसी जुर्माने के साथ ही तमीम के खाते में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गया. इस नियम के अनुसार जब कोई खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या उससे ज्यादा डीमेरिट अंक पा लेता है तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ता है.

 

 

क्या है मामला ?

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गये विश्व कप सुपर लीग सीरीज के तीसरे वनडे मैच के दौरान तमीम ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.

घटना बांग्लादेश की पारी के 10वें ओवर की है. तमीम ने विकेट के पीछे कैच की अपील की, लेकिन उस अपील को अंपायर ने नकार दिया. उसके बाद गुस्से में तमीम ने गाली का प्रयोग किया था. हालांकि उस घटना के बाद तमीम ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांग ली थी. फिल्ड अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और तनवीर अहमद, थर्ड अंपायर गाजी सोहेल और चौथे अधिकारी मसूदुर रहमान ने तमीम के खिलाफ आरोप लगाया था.