निम्बाहेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निम्बाहेड़ा नगर इकाई द्वारा सात दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रहार-2022 शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का समापन 21 जून, मंगलवार को सांय 5 से आदर्श कॉलोनी स्थित झूलेलाल भवन में होगा।
लक्ष्मीनारायण कुमावन ने बताया कि शिविर में छात्राओ को सेल्फ डिफेंस, योग, दंड प्रवाह, कौशल विकास आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का आयोजन 15 जून से झूलेलाल भवन में आयोजित किया जा रहा था।