पारोली। कोटडी ब्लॉक के कोठाज पंचायत प्रारंभिक शिक्षा क्षेत्र के विद्यालय में कार्यरत शिक्षक हरिओम स्वर्णकार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं महिला अधिकारिता बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक गौरव पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
शिक्षक हरिओम को यह पुरुस्कार उनके लेखन कार्य और संगीत के क्षेत्र में किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया गया। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री नागमणि कुशवाहा, सांसद, वरिष्ठ अधिवक्ता, सीनियर आईएएस, दिल्ली की वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारी किरण सेठी, अभिनेता व अभिनेत्रियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
शिक्षक स्वर्णकार ने बताया कि उन्होंने महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सरोकारों, जन समस्याओं, कोरोना जैसी महामारी और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी लेखनी, संगीत और निर्देशन के माध्यम से लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है साथ ही लोगों को जागृत करने व सचेत करने का काम निरन्तर चल रहा है। राजस्थान में कई कैबिनेट मंत्रियों ने अपने फेसबुक एकाउंट पर हरिओम के गीतों को शेयर किया है।
स्वर्णकार को गजल लिखने व गाने गाने का शौक है, जल्दी ही उनके द्वारा लिखी गयी गजलों की किताब भी प्रकाशित होने वाली है। वर्तमान में हरिओम कोठाज पीइईओ क्षेत्र के सरकारी विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत है।