भीलवाड़ा । राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) 6 से 20 अगस्त तक प्रदेश भर में हरित पखवाड़ा मनाते हुए व्यापक स्तर पर पौधारोपण करेगा। हरित पखवाड़े के सफल संचालन के लिए संगठन के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री मुकेश मीणा हाटवाल (चौमू) को प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश महामंत्री रामदयाल मीणा ने बताया कि प्रदेश स्तरीय 15 दिवसीय हरित पखवाडे के तहत संगठन के प्रदेश, जिला, उप शाखा पदाधिकारी एवं सदस्य शिक्षकों द्वारा अपने अपने विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों,खेत व घरों के बाहर छायादार, औषधीय, फलदार एवं फूलों की विभिन्न किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही संगठन से जुड़े पदाधिकारी एवं शिक्षक पर्यावरण संरक्षण एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध विद्यार्थियों एवं समाज में जन जागरूकता अभियान भी चलाएंगे।संगठन द्वारा राज्य भर में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के सहयोग से कुल पचास हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने हरित पखवाड़े के सफल आयोजन एवं अपने जिलों में अधिकाधिक पौधारोपण कर,उन पौधों की सुरक्षा व पानी पिलाने की जिम्मेदारी तय करने हेतु सभी जिला अध्यक्ष व जिला मंत्रियों को निर्देश दिए हैं।