भीलवाड़ा हलचल। जिले के हनुमान नगर थाना इलाके में भैंसों के झगडऩे से डरी एक किशोरी की कुएं में गिरने से मौत हो गई।
हनुमाननगर पुलिस ने हलचल को बताया कि भूतियाखेड़ा गांव की करिश्मा उर्फ लक्ष्मी (13) पुत्री प्रभुलाल मीणा बुधवार को भैंसे चराने जंगल में गई। जहां यह किशोरी इन भैंसों को पानी पिलाने एक कुएं पर ले गई। इस दौरान भैंसें झगड़ पड़ी, जिससे किशोरी डर गई और बचने के प्रयास में कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।