भीलवाड़ा बीएचएन। अजमेर हाइवे पर रविवार सुबह गाय से टकराने के बाद टेंपो पलट गया। हादसे में टेंपो में सवार युवक की मौत हो गई। युवक, बालापुरा स्थित गौशाला से दुग्ध लेकर सप्लाई देने शहर जा रहा था।
रायला थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि मांडल थाने के देवाजी का खेड़ा निवासी कैलाश 23 पुत्र देवीलाल गुर्जर रविवार सुबह बालापुरा क्षेत्र स्थित शिवम गौशाला से टेंपो में दुग्ध के केन भरकर सप्लाई देने शहर के लिए रवाना हुआ। इस बीच, अजमेर हाइवे पर रायसिंहपुरा चौराहे के पास अचानक आई गाय से टकराकर टेंपो पलट गया। हादसे में कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। रायला पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाते हुये हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।