भीलवाड़ा BHN
ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति द्वारा हरणी की पहाड़ी पर वन महोत्सव के तहत बरगद का पौधा लगाया। इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी ने कहा कि हरणी की पहाड़ियां भीलवाड़ा का लंग्स है। मोदी ने लोगों से हरियाली बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी को अधिकाधिक पौधारोपण कर उनके पेड़ बनने तक देखभाल व सुरक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने करते हुए कहा कि वनों के संरक्षण से ही सुखी जीवन की कल्पना की जा सकती है। ग्राम्य वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति हरणी के अध्यक्ष बाबूलाल जाजू व उपवन संरक्षक वीर सिंह ओला ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें पहाड़ी व स्मृति वन का भ्रमण करवाया और वहां लगे पौधों व मृदा जल संरक्षण की जानकारी दी। जाजू ने बताया कि हरणी की पहाड़ी पर अब तक 30 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं व इस वर्षा ऋतु में 1 हजार पौधे लगाया जाना प्रस्तावित है। समिति के संरक्षक लक्ष्मीनारायण डाड, प्रकाश छाबड़ा, तेजसिंह पुरावत, शिवलाल जाट, बनवारीलाल साहू, प्रहलाद तेली, रामेश्वरलाल चौधरी, ओम सोनी, भंवरलाल बारहठ, सत्यप्रकाश, राजेंद्र त्रिवेदी, प्रभात जैन, नारायण जाट ने भी पौधरोपण किया।