boltBREAKING NEWS

बप्पा के दर्शन को उमड़ा शहर, विघ्नहर्ता से की कामना पूर्ति की प्रार्थना, बच्चों ने मेले का उठाया लुत्फ

बप्पा के दर्शन को उमड़ा शहर, विघ्नहर्ता से की कामना पूर्ति की प्रार्थना, बच्चों ने मेले का उठाया लुत्फ

भीलवाड़ा। गणेश चतुर्थी पर शहर में गांधीनगर स्थित गणेश मंदिर में भक्तों ने बप्पा को भोग लगा खुशहाली की कामना की। हर वर्ष की तरह इस बार भी मंदिर के बाहर चौक में मेले का आयोजन किया गया। दिनभर दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, लेकिन शाम को शहरवासी अपने परिवार व बच्चों के साथ मेले में मनोरंजन के लिए भी पहुंचे। मेले में कई तरह की स्टाले लगाई गई है। बच्चे झूले-चकरी का का आनंद ले रहे हैं। शाम को जब अंधेरा छाया तो गणेश मंदिर पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट से मंदिर जगमगा उठा। मंदिर में भगवान गणेशजी का भी आकर्षक श्रृगार किया जो भक्तों को मन मोह रहा था। 
मंदिर में वैसे तो सुबह जल्दी ही पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था, लेकिन 12 बजे महाआरती की गई। मंदिर परिसर में फूलों की आकर्षक सजावट देखने को मिली। इस दौरान गणपती बप्पा मौरिया की गूंज मंदिर के चारो तरफ सुनाई दे रही थी। बताया कि यह मंदिर सन् 1971 में बनाया गया था, जब से यहां यह वर्ष मेलो का आयोजन होता आ रहा है। 

बप्पा के दर्शन को उमड़ा शहर, विघ्नहर्ता से की कामना पूर्ति की प्रार्थना, बच्चों ने मेले का उठाया लुत्फ