सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती खजीना गांव में विद्यालय के पास स्थित देवनारायण भगवान के मंदिर पर कलश स्थापना के मंदिर की प्रतिष्ठा पांच दिवसीय पंच कुण्डीय विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई | ग्रामीण गणपत जांगिड़, राधेश्याम जाट ने बताया कि खजीना गांव में पांच दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्री देवनारायण भगवान मंदिर प्रतिष्ठा एवं मंदिर शिखर पर कलश स्थापना के साथ पूर्णाहुति हुई, महोत्सव की शुरुआत रविवार सुबह को 201 जल कलश की कलश यात्रा के साथ हुई, गुरुवार को प्रातः काल में गणेश पूजन तथा यज्ञ मंडल में स्थापित देवी-देवताओं व देवनारायण भगवान की पूजा अर्चना की गई, वही पुरुसूक्त की आहुतियां लगाई गई | हवन कुंड में 31 जोड़ों ने हवन कुंड में आहुतियां लगाई | प्रातः 9:15 बजे देवनारायण भगवान के शिखर मंदिर के साथ ही भैरुनाथ मंदिर पर भी कलश की स्थापना की गई, इसके बाद दोपहर 12:15 बजे महा आरती के साथ विष्णु महायज्ञ की पूर्णाहुति हुई | ग्रामीणों ने देवनारायण भगवान से क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की | तदुपरांत प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की | आचार्य विष्णु प्रसाद दाधीच आकोला, उपाचार्य हरिशंकर शर्मा मंशा, ब्रह्मा घनश्याम शर्मा बनकाखेड़ा सहित 11 पंडित महायज्ञ में मंत्रोचार कर रहे हैं | आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु पहुंचकर यज्ञशाला की परिक्रमा लगाकर पुण्य प्राप्त किया, इसके बाद महा प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी | पूर्णाहुति के दौरान पीसीसी सदस्य नीरज गुर्जर, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सुवालका सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचें, जिनका ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार किया | इस दौरान भुरालाल जाट, बालुलाल जाट, उदा जाट, सांवरमल जाट, सुरजमल जाट, गोपाल लाल जाट, रामलाल जाट, सुनिल जाट, रामपाल जाट आदि ग्रामीण मौजूद रहे | आसपास के गांवों से ग्रामीण पहुंचकर, वहां लगे डॉलर, चकरी व झूले का आनंद ले रहे हैं तथा दुकानों से खरीदारी की ||
भोर तक चली बगड़ावत कथा
देवनारायण भगवान मंदिर की प्रतिष्ठा व कलश स्थापना कार्यक्रम के दौरान पूर्व संध्या पर बुधवार रात्रि को देवनारायण भगवान की बगड़ावत कथा का वाचन किया गया, भोर तक बगड़ावत कथा का वाचन किया गया | आयोजन कर्ताओं ने बताया कि देवनारायण मंदिर प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के दौरान बुधवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया | जिसमें रामलाल गुर्जर एंड पार्टी मोड़ का निंबाहेडा, पन्ना लाल सालवी सोपुरा, रामरतन जाट सवाईपुर ने देवनारायण भगवान के जीवन की बगड़ावत कथा का वाचन किया गया |