boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

आदेश के बाद भी नहीं सुधरे कृषि मंडी के हालात, कोर्ट ने नियुक्त किया कमिश्नर, लिया जायजा

आदेश के बाद भी नहीं सुधरे कृषि मंडी के हालात, कोर्ट ने नियुक्त किया कमिश्नर, लिया जायजा

 भीलवाड़ा संपत माली।  कृषि उपज मंडी की व्यवस्थायें सुधारने को लेकर दिये गये आदेशों की पालना नहीं करने पर परिवादी पक्ष की ओर से लगाये गये कंटेम्ट प्रार्थना-पत्र पर स्थाई लोक अदालत ने कमिश्नर नियुक्त किया है। कमिश्नर ने शुक्रवार को मंडी का जायजा लिया। 

परिवादी गणेशलाल शर्मा ने कहा कि कृषि उपज मंडी में किसान माल बैचने आता है। लेकिन कृषि मंडी के सभी प्लेटफार्म पर कब्जा कर छोटे व्यापारियों को किराये पर दे दिये गये। उनसे किराया लिया जा रहा है। ऐसे में किसानों को रोड़ पर माल बैचना पड़ रहा है। इसके साथ ही कृषि मंडी  में टैंक बनवाने, लूटखसौट बंद करवाने को लेकर स्थाई लोक अदालत में मंडी सेक्रेटरी, अध्यक्ष फल मंडी, अध्यक्ष सब्जी मंडी, आयुक्त नगर परिषद, पशु चिकित्सालय कृषि मंडी, जरिये चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध स्थाई लोक अदालत में प्रार्थना-पत्र पेश किया। इस पर सुनवाई कर विपक्षीगण को अव्यवस्थाओं को सुधारने के स्थाई लोक अदालत ने आदेश दिये। 
इसके बाद परिवादी ने एक और प्रार्थना-पत्र न्यायालय में पेश किया कि जो आदेश विपक्षीगण को दिये गये थे, उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई। कंटेम्ट के इस प्रार्थना-पत्र पर सुनवाई करते हुये स्थाई लोक अदालत ने कमिश्रर नियुक्त किया। कमिश्नर मय टीम के आज मंडी पहुंचे और वहां का मुआयना कर अव्यवस्थायें देखी। कमिश्नर अब अपनी रिपोर्ट स्थाई लोक अदालत में पेश करेंगे। 

आदेश के बाद भी नहीं सुधरे कृषि मंडी के हालात, कोर्ट ने नियुक्त किया कमिश्नर, लिया जायजा